कोंडागांव:जिला मुख्यालय के जामपदर मोहल्ले में एक कबूतर पकड़ा गया है. जिससे शहर में हलचल बढ़ गया है. दरअसल कबूतर के पैरों में अंग्रेजी और एक अलग लिपि कुछ लिखा हुआ है. जिससे लोग इसे जासूस कबूतर समझ रहे हैं. लिपि किसी को समझ में नहीं आ रही है. हालांकि कुछ जानकार ने इसे चीनी भाषा बताया है. चाइना का नाम सुनते ही लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी.
कोंडागांव जामपदर के रहने वाले अरुण खिलवारे ने बताया सोमवार को घर के आंगन में एक कबूतर उतरा. पैरों में कुछ लगा हुआ दिखाई देने पर उसे किसी तरह पकड़ा गया. कबूतर के पैरों में अंग्रेजी भाषा और अलग लिपि में कुछ लिखा हुआ है. इस तरह का टैग लगा संदिग्ध कबूतर पकड़े जाने की सूचना उन्होंने तत्काल कोंडागांव पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने कबूतर को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.