छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में छात्राओं से छेड़खानी का मामला, प्रधान अध्यापक पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग - छात्राओं से छेड़खानी का मामला

kondagaon crime news कोंडागांव जिले के सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक हनु राम बघेल पर आठवीं कक्षा की एक बालिका के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. इसकी शिकायत बालिका ने अपने परिजनों को की. जसके बाद शाला विकास समिति ने स्कूल में ही बैठक बुलाकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया. अब इस मामले में आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.

action against head master
हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By

Published : Nov 26, 2022, 10:01 PM IST

कोंडागांव:kondagaon crime news कोंडागांव जिले के सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक हनु राम बघेल पर आठवीं कक्षा की एक बालिका के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. दरअसल इसकी शिकायत बालिका ने अपने परिजनों को दी. जसके बाद शाला विकास समिति ने स्कूल में ही बैठक बुलाकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया. मिली जानकारी अनुसार घटना 18 नवंबर की है.

हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कही जांच की बात:विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोंडागांव शंकरलाल मंडावी का कहना है कि"मर्दापाल क्षेत्र के संकुल समन्वयक के माध्यम से उन्हें उपरोक्त संदर्भ में जानकारी मिली जिसके आधार पर वे स्वयं राणापाल माध्यमिक शाला में जांच के लिए पहुंचे. जहां पर उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं पालकों से मिलकर उनसे पूछताछ की. जिसमें उन्होंने पाया कि हनुराम बघेल प्रधानाध्यापक द्वारा अक्सर अध्ययनरत छात्राओं के साथ छेड़खानी की जाती है. एक बालिका ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को यह बात बताई जिससे यह मामला प्रकाश में आया.

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कही कार्रवाई की बात: जिला शिक्षा अधिकारीअशोक पटेलने कहा कि: "विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन बनाकर पेश किया गया है. जिसमें हनुराम बघेल पर छेड़खानी का आरोप सही पाया गया है. जिसके लिए हनुराम बघेल प्रधानाध्यापक सरकारी स्कूल को निलंबित करने का प्रस्ताव बना कर ज्वाइंट डायरेक्टर जगदलपुर शिक्षा विभाग को भेजा है."

यह भी पढ़ें: धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में पहली बार मना संविधान दिवस



जनपद सदस्य राम लाल सलाम ने बताया: "जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया तो वे स्वयं मौके पर पहुंच कर बच्चों से एवं ग्रामीणों से मिलकर मुलाकात किए. जिसमें ग्रामीणों एवं बच्चों ने बताया कि हनुराम बघेल का केवल एक यही मामला नहीं है. वह जिस भी स्कूल में जाते हैं वहां ऐसे कृत्य करते रहते हैं. जिसके कारण वे जिस स्कूल में पदस्थ रहते हैं. वहां महिला शिक्षिका भी काम करने से कतराते हैं. यही नहीं उनका कहना है कि ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि यदि मामले को विस्तार से और विस्तृत जांच की जाए तो दुराचार के मामले भी सामने आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details