छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नौतपा के बीच केशकाल में बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - बारिश से तापमान में गिरावट

नौतपा के अंतिम दिन बदला मौसम का मिजाज. बारिश से केशकाल के लोगों ने ली राहत की सांस

weather change in kondagon
बारिश से तापमान में गिरावट

By

Published : Jun 2, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 2:48 PM IST

कोंडागांव: जिले के केशकाल में पिछले एक महीने से भीषण गर्मी से लोग परेशान थे. लगातार तापमान बढ़ने से लोग त्राहिमाम कर रहे थे. लेकिन मंगलवार को मौसम ने एकाएक अपना मिजाज बदला और रिमझिम बरसात हुई. इस बारिश से पारा तेजी से लुढ़का और शहरवासियों गर्मी से राहत मिली.

केशकाल में बारिश

पढ़ें :कवर्धा: पंडरिया में अचानक हुई बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता

बता दें कि जिले का तापमान पिछले सप्ताहभर से 30 से 33 डिग्री के बीच बना हुआ था, जिसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था, जिसका असर व्यवसाय और खेती पर साफ दिख रहा था. लेकिन इस बारिश से थोड़े ही समय के लिए लेकिन लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून को मानसून महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में प्रवेश कर सकता है. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी मानसून केे 10 जून को पहुंचने की संभावना जताई गई है.

पंडरिया में भी हुई बारिश

बता दें मंगलवार को पंडरिया विकासखंड में सुबह से ही मौसम ने करवट ली है. वहीं सोमवार को सुबह मौसम साफ था, लेकिन दोपहर होते-होते अचानक मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पंडरिया का तापमान घटकर 33 डिग्री के करीब पहुंच गया है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details