छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मृत डॉक्टर को केशकाल में दी गई श्रद्धांजलि - केशकाल में सड़क हादसा

सड़क हादसे में हुई डॉक्टर की मौत के बाद नगरवासियों ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा के बाद पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम कवर्धा भेजा गया.

Dead doctor tribute went to Keshkal in kondagaon
सड़क हादसे में मृत डॉक्टर को केशकाल में दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 6, 2021, 11:09 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 11:57 PM IST

केशकाल/कोंडागांवःग्रामीण चिकित्सक सहायक के पद पर डॉक्टर की मौत सोमवार को सड़क हादसे में हो गई थी. मृतक डॉ. आशीष गुप्ता पिछले 11 सालों से केशकाल में तैनात थे. वे काफी मिलनसार और सेवाभाव से काम करते थे. जिससे स्थानीय लोग उन्हें काफी प्रेम करते थे. आशीष गुप्ता की मौत के बाद शहरवासियों में दुख का माहौल देख जा रहा है. मंगलवार को नगरवासियों ने अस्पताल परिसर में डॉ. आशीष को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम कवर्धा के लिए रवाना किया गया.

सड़क हादसे में मृत डॉक्टर को केशकाल में दी गई श्रद्धांजलि

सड़क हादसे में हुई थी मौत

केशकाल नगर पंचायत क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भंगाराम चौक के पास सोमवार की शाम हाइवा और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गी थी. हाइवा वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार डॉ. आशीष गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी थी. घटना की सूचना परिजनों को दी गई थी, मंगलवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि देकर पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेजा गया.

धमतरी: होली मनाने जा रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत

स्वास्थ्य विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति

श्रद्धांजलि के दौरान बीएमओ डॉ. डीके बिसने ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्र में सेवा देना आसान नहीं होता. ईरागांव में पदस्थ डॉ. आशीष गुप्ता ने 11 साल तक केशकाल में सेवा दिया है. उन्होंने कहा कि उनके सेवा निष्ठा को लोग हमेशा याद रखेंगे. वहीं व्यापारी राजकिशोर राठी ने कहा कि डॉ. आशीष जब से केशकाल में पदस्थ हुए थे. तब से सेवाभाव के रूप में लोगों की निरंतर सेवा करते रहे. उनका आकस्मिक मौत इस नगर के लिए बड़ी क्षति है.

सीएमएचओ ने परिवार को दिया सहयता का भरोषा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर ने कहा कि कोरोना काल में एक अच्छे डॉक्टर को खोना बड़ी छति है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का आकस्मिक मृत्यु होना समूचे स्वास्थ्य के लिए विभाग को लिए दुखद है. उन्होंने शोकाकुल परिवार को हिम्मत देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. वे शोकाकुल परिवार को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही. सीएमएचओ ने उनके परिवार को हर संभव सहायता का भरोषा दिया.

Last Updated : Apr 6, 2021, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details