केशकाल:नारायणपुर में मंगलवार को हुए नक्सली हमले में शहीद होने वाले 5 जवानों में केशकाल के भर्रीपारा के जवान पवन मंडावी भी शामिल हैं. शहीद जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गृहग्राम लाया गया. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधायक संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम समेत सभी प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी पहंचे. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद पवन को अंतिम विदाई दी गई.
जब तिरंगे में शहीद जवान पवन मंडावी का पार्थिव शरीर केशकाल पहुंचा तो भर्रीपारा के गांव में मातम पसर गया. हर एक शख्स की आंखें नम हो गईं. परिवार को संबल देने पूरा गांव पहुंचा था. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. 2 साल पहले ही जवान की शादी हुई थी. जवान की पत्नी सदमे से बाहर नहीं आ पा रहीं हैं. जवान का पार्थिव शरीर देखकर उनकी पत्नी बेहोश हो गई.
शहीद को एक साल की बेटी ने दी मुखाग्नि तो रो पड़ा गांव
2 साल पहले हुई थी जवान की शादी
शहीद जवान पवन मंडावी के पिता नडगुराम मंडावी ने बताया कि उनके 2 बेटे और 4 बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. दो साल पहले बेटे पवन मंडावी की शादी हुई थी. एक महीने पहले बेटा छुट्टी लेकर घर आया था. उस वक्त उन्होंने आखिरी बार बेटे को देखा था. अब उनका बेटा परिवार को हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया.
नारायणपुर में हुआ था नक्सली हमला