कोंडागांव: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 188वीं बटालियन और नागरिकों के संयुक्त तत्वावधान में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पौधरोपण किया गया.
पुलवामा शहादत दिवस पर CRPF ने लगाए 40 पौधे - Kondagaon news update
कोंडागांव में 14 फरवरी को 188 बटालियन और नागरिकों के संयुक्त तत्वावधान में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पौधरोपण किया गया. साथ ही शहीद जवानों के शहादत को याद किया गया.
पुलवामा शहादत को नहीं भुल पायेगा हिंदुस्तान,
बता दें कि 1 साल पहले पुलवामा में आतंकी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस शहादत को याद करते हुए उन 40 अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कोण्डागांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में CRPF कैंप के पास डिवाइडर में CRPF 188 बटालियन के जवानों और शहर के नागरिकों ने 40 पौधे लगाए गए.
अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में 188वीं बटालियन के कोंडागांव कमांडेंट सुनील कुमार और 188 बटालियन के जवानों सहित शहर के कई नागरिक शामिल हुए.