कोंडागांव : चिखलपुट्टी कोण्डागांव में CRPF की 188 बटालियन CRPF फीट इंडिया मूवमेंट वर्चुअल रन के समापन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन जवानों के फिट रहने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. 1 सितम्बर 2020 से 02 अक्टूबर 2020 के बीच दो चरणो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
188 वाहिनी के मुख्यालय के साथ -साथ बटालियन के सभी कम्पनियों के जवानों ने इसमें भाग लिया. इस आयोजन में विश्रामपुरी, केशकाल, जोबा, जुगानीकलार, मुगांपदर, पुसपाल कैम्प के जवान शामिल हुए. इसमें रोजाना कम से कम 5 किलोमीटर की दौड़ और पैदल चलना शामिल था. सीआरपीएफ के 188 वाहिनी के लगभग 500 जवानों ने इसमें हिस्सा लिया. इस अवसर पर सीआरपीएफ 188 बटालियन के कमाण्डेट सुनील कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी अशोक निगुडे, उप. कमाण्डेंट जसविन्दर सिंह, उप. कमाण्डेंट कैलाश चन्द, उप कमाण्डेंट श्याम कुमार नेथावत, मेडिकल आफिसर एव सभी जवान उपस्थित थे.