छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव : CRPF फिट इंडिया मूवमेंट वर्चुअल रन का समापन - CRPF फिट इंडिया मूवमेंट वर्चुअल रन का समापन

CRPF फिट इंडिया मूवमेंट वर्चुअल रन का समापन हो गया. दो चरणों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के जरिए फिट रहने का संदेश दिए गया.

CRPF फीट इंडिया मूवमेंट वर्चुएल रन
टूर्नामेंट

By

Published : Oct 2, 2020, 10:47 PM IST

कोंडागांव : चिखलपुट्टी कोण्डागांव में CRPF की 188 बटालियन CRPF फीट इंडिया मूवमेंट वर्चुअल रन के समापन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन जवानों के फिट रहने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. 1 सितम्बर 2020 से 02 अक्टूबर 2020 के बीच दो चरणो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

CRPF फीट इंडिया मूवमेंट वर्चुएल रन

188 वाहिनी के मुख्यालय के साथ -साथ बटालियन के सभी कम्पनियों के जवानों ने इसमें भाग लिया. इस आयोजन में विश्रामपुरी, केशकाल, जोबा, जुगानीकलार, मुगांपदर, पुसपाल कैम्प के जवान शामिल हुए. इसमें रोजाना कम से कम 5 किलोमीटर की दौड़ और पैदल चलना शामिल था. सीआरपीएफ के 188 वाहिनी के लगभग 500 जवानों ने इसमें हिस्सा लिया. इस अवसर पर सीआरपीएफ 188 बटालियन के कमाण्डेट सुनील कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी अशोक निगुडे, उप. कमाण्डेंट जसविन्दर सिंह, उप. कमाण्डेंट कैलाश चन्द, उप कमाण्डेंट श्याम कुमार नेथावत, मेडिकल आफिसर एव सभी जवान उपस्थित थे.

पढ़ें :निर्वाचन आयोग ने जब्त की अजीत जोगी की फोटो फ्रेम, प्रकरण किया दर्ज

कार्यक्रम के अन्त मे कमाण्डेंट 188 बटालियन सुनील कुमार ने सभी जवानों को CRPF FIT INDIA MOVEMENT VIRTUAL RUN का महत्व बताते हुए कहा कि, 'यह कार्यक्रम कोरोना महामारी में फिट रहने के लिए आयोजित किया गया था. सभी जवान कोविड -19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए अपने आप को स्वस्थ्य और फिट रखें यही कार्यकम का उद्देश्य है. अपनी इस आदत को दैनिक अभ्यास में शामिल करें. सीआरपीएफ ने फिट रहने का मौका दिया है, उसको भी बरकरार रखें'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details