कोंडागांव:कोंडागांव में होली के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. भारी संख्या में ग्राहक बाजार में नजर आ रहे हैं. लोगों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के बालोद में 3 गांवों में सदियों से नहीं जलाई जाती होलिका, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण होली का बाजार मंदा चल रहा था. हालांकि इस बार कोरोना थमने के कारण लोगों में होली का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच ईटीवी भारत से व्यापारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार होली का बाजार काफी अच्छा है. बाजार में ग्राहकों बढ़ती संख्या से हम काफी खुश हैं.
वहीं, इस बार कोरोना की वजह से जहां रंग, गुलाल, पिचकारी के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इस विषय में किन्नर समाज की बस्तर संभाग की अध्यक्ष रजनी यादव ने देशवासियों को होली बधाई देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद बाजार में अच्छी रौनक देखने को मिल रही. लोगों में होली को लेकर अच्छा उत्साह है.