कोंडागांव: जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले में कोंडागांव के पतोड़ा गांव का एक जवान मंगलवार को शहीद हो गया. शहीद जवान CRPF में था, जिसकी आंतवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गई. जब शहीद जवान का पार्थिव शरीर गृहग्राम कोंडागांव के पतोड़ा पहुंचा, तो गांव के बहादुर बेटे को देखने पूरा गांव उमड़ पड़ा. परिवारवालों की आंखों से आंसुओं की धार थम नहीं रही थी. पूरा गांव शोक की लहर में डूबा था, सभी की आंखें शहीद को देखकर तर-बतर थीं.
देश की रक्षा करते हुए वीरगति हासिल करने वाले शहीद को उसकी बेटियों ने मुखाग्नि दी. जैसे ही बेटी हर्षिता और लेयसा के हाथों शहीद पिता को मुखाग्नि दी गई, पुलिस के जवानों ने शहीद को बंदूकों की सलामी दी. इधर बंदूकें गरज रही थीं, उधरशिवलाल नेताम अमर रहे और भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे. दोनों बेटियों ने अपने शहीद पिता को अंतिम बार देखा और अपने हांथों से मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया.