छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: किसानों के समर्थन में उतरे सीपीआई कार्यकर्ता

कोंडागांव में केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने केंद्र से कानून को वापस लेने की मांग की.

cpi-workers-in-kondagaon-bharat-bandh-supported
कोंडागांव में सीपीआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Dec 8, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 5:45 PM IST

कोंडागांव:किसान विरोधी बिल के विरोध में आज देशभर में भारत बंद का विपक्षी दलों ने ऐलान किया है. कोंडागांव में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने भी भारत बंद का समर्थन किया.

क़ृषि बिल के विरोध में आज भारत बंद का असर कोंडागांव जिले में देखने को मिला. सुबह से ही सभी दुकाने बंद थी. किसानों के हित मे केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान बिल को गलत ठहराते हुऐ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने बंद कराया. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

किसानों के समर्थन में उतरे सीपीआई कार्यकर्ता

पढ़ें-LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारत बंद का असर, CM ने कहा- 'देश किसानों के साथ', यहां देखिए अपडेट

राजधानी में असर

राजधानी रायपुर मेंकांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी सुबह से ही घूम घूम कर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे भारत बंद में समर्थन करें इसके लिए विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर सभी ने ट्रैक्टर के माध्यम से रैली निकाली. राजधानी में बंद का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी में सब्जी बाजार, डेयरी, दवा दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रखी गई हैं. अन्य कारोबारी भी अपनी दुकानें और व्यवसायियों ने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. वहीं रायपुर में पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला पेट्रोल पंप संघ के पदाधिकारियों ने लिया है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details