कोंडागांव: लॉकडाउन और कोरोना वायरस से हो रही परेशानियों से अवगत करवाने के लिए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) जिला परिषद के सचिव तिलक पांडेय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. सचिव तिलक पांडेय भाकपा कार्रकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि देश बहुत ही विषम परिस्थतियों से गुजर रहा है. अनियोजित लॉकडाउन से इस देश के गरीब मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं के सही न होने के कारण न जाने कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.
ज्ञापन के जरिए भाकपा ने राष्ट्रपति को कोरोना काल की स्थितियों से अवगत कराने की कोशिश की है. इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही मजदूरों को हो रही भारी परेशानियों के बारे में ज्ञापन में बताया है. ज्ञापन में 12 घंटे कार्य दिवस करने के संबंध में सरकार के विचार को बेबुनियाद और निराधार बताया गया है.