छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ की सभा में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां - 144 violation in Kondagaon

कोंडागांव में धारा 144 लागू है. इस दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर कई सवाल उठाए हैं.

PCC Chief Markam arrives at the program during Section 144 in Kondagaon
ग्रामीणों के साथ मरकाम

By

Published : Mar 28, 2021, 6:17 PM IST

कोंडागांव :छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से कई जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. जिला प्रशासन कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन कराने में लगे हुए हैं. कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार जिले में सभी कार्यक्रम, त्योहार, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, खेलकूद, मेला, समारोह और अन्य किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करना प्रतिबंधित है. इस दौरान सभी शासकीय आदेशों को ताक पर रखते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. मरकाम माकड़ी ब्लॉक के उप तहसील के उद्घाटन समारोह में नजर आए. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. प्रशासनिक अमले के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही

बीजापुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए बॉर्डर इलाकों में प्रशासन अलर्ट

इस कार्यक्रम के दौरान सभी ने मास्क पहने हुए थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग नजर नहीं आए. कांग्रेस नेताओं के इस गैर जिम्मेदाराना हरकत पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि आने वाले समय में ये कांग्रेस नेता राज्य को फिर महामारी के डेंजर जोन में धकेल देंगे. एक तरफ रोजी-रोटी के लिए तकलीफ उठाते लोग इस नियम का कड़ाई से पालन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नेता नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. उसेंडी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ये सारे नियम कायदे केवल आम जनता के लिए हैं?

कार्यक्रम में मरकाम

सांसद फूलो देवी नेताम के गांव में खास होगी ये होली

उसेंडी ने की कार्रवाई की मांग

लता उसेंडी ने कहा कि जनप्रतिनिधि का यह सामाजिक दायित्व है कि वह एक अच्छा उदाहरण पेश करें. नियमो की धज्जियां उड़ाकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा जिले की जनता को क्या संदेश देना चाहते है. इस राजनीतिक आयोजन के लिए प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते उन्होंने प्रतिबंधात्मक आदेशों की अवहेलना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्रामीणों के साथ मरकाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details