छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव : पहले ही दिन खरीदा गया 25 टन मक्का, किसानों को हुआ नकद भुगतान - प्रसंस्करण एवं फुटकर सहकारी संघ मक्का खरीदी

कोंडागांव में मक्का खरीदी महोत्सव का शुभारंभ किया गया. जहां नेकॉफ ने किसानों से बिना किसी दस्तावेज के मक्का खरीदा और उन्हें सीधा भुगतान किया.

corn purchase started
मक्का खरीदी महोत्सव का शुभारंभ

By

Published : Jan 9, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 11:05 AM IST

कोंडागांवःछत्तीसगढ़ में मक्का की खरीदी शुरू हो गई है. जिले के सुदूर गांव कोंनगुड़ में बुधवार को ‘मक्का महोत्सव‘ का शुभारंभ किया गया. जहां कोंनगुड़ के अलावा कई गांव के किसान मक्का बेचने आए.

मक्का खरीदी महोत्सव का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के किसानों से भारतीय राष्ट्रीय कृषक उपज उपार्जन, प्रसंस्करण एवं फुटकर सहकारी संघ (नेकॉफ) मक्का की खरीदी करेगा. जिले में नेकॉफ ने पहले दिन ही किसानों से 25 टन मक्का खरीदी कर लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान किया.

किसानों को सीधा भुगतान
छत्तीसगढ़ में लगभग 7 लाख 5 हजार मीट्रिक टन मक्का का उत्पादन होता है. जिसमें से 1 लाख 42 हजार मीट्रिक टन मक्के का उत्पादन सिर्फ कोंडागांव जिले में किया जाता है. मक्का उत्पादन अधिक मात्रा में होने के बाद भी जिले के किसानों को बिचौलियों और कोचियों को मक्का को बेचना पड़ता था. जिससे उन्हें फसल की सही कीमत नहीं मिल पाती थी और भुगतान भी देर भी होती थी. लेकिन अब मक्का की खरीदी नेकॉफ की ओर से किए जाने से किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलने के साथ ही समय पर भुगतान मिल रहा है, जिससे उन्हें फायदा मिल रहा है. साथ ही कलेक्टर नीलकंठ टीकाम के निर्देश पर बिना किसी कागजों के किसानों को सीधा भुगतान किया गया.

Last Updated : Jan 9, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details