छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल: ग्रामीणों और व्यापारियों में विवाद, नाराज व्यापारियों ने किया NH-30 जाम - व्यापारियों ने किया चक्का जाम

केशकाल के ग्राम बहिगांव में गुरुवार साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने आए व्यापारियों का ग्रामीणों ने विरोध किया. जिसपर आक्रोशित व्यापारी सड़क पर उतर गए. ग्रामीणों और व्यापारियों को समझाने के लिए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल और केशकाल तहसीलदार राकेश साहू को मौके पर आना पड़ा.

Controversy between villagers and traders
व्यापारियों का हंगामा

By

Published : Aug 20, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 12:30 AM IST

केशकाल/कोंडागांव: केशकाल ब्लॉक के ग्राम बहिगांव में गुरुवार साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने आए व्यापारियों का ग्रामीणों ने विरोध किया. जिसपर आक्रोशित व्यापारी सड़क पर उतर गए. वहीं दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद से तनाव की स्थिति बनता देख तत्काल एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को समझाइश देकर हालात को सामान्य किया गया. साथ ही दोनों ही पक्षों को जिला प्रशासन के नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया.

नाराज व्यापारियों ने किया NH-30 जाम

बता दें कि जिले भर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने साप्ताहिक हाट बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया था. वर्तमान में जिला प्रशासन के नए निर्देश में साप्ताहिक हाट बाजारों को फिर से संचालित करने की अनुमति दे दी गई थी, जिसके बाद गुरुवार को जब केशकाल और आस-पास के व्यापारी बाजार लगाने के लिए बहिगांव पहुंचे तो कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण फैलने के डर से उनका विरोध किया. धीरे-धीरे गांव के लोगो और व्यापारियों के बीच विवाद की स्थिति आ गई. नाराज व्यापारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 जाम कर दिया.

पढ़ें-केशकाल: NH 30 पर दर्दनाक हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

लगभग आधे घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 बाधित होने के बाद ग्रामीणों और व्यापारियों को समझाने के लिए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल और केशकाल तहसीलदार राकेश साहू को मौके पर आना पड़ा. जिसके बाद दोनो पक्ष शांत हुए. साथ ही तहसीलदार राकेश साहू ने दोनों पक्षों को जिला प्रशासन की ओर से जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया.

Last Updated : Aug 21, 2020, 12:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details