छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगांव: एलपीजी गैस रिफिलिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट से उपभोक्ता परेशान, ABVP ने SDM को सौंपा ज्ञापन - एलपीजी गैस रिफिलिंग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने डोंगरगांव के एसडीएम से गैस रिफिलिंग के लिए नकद भुगतान नहीं लेने के खिलाफ शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

consumers-upset-with-online-payment-for-lpg-gas-refilling-in-dongargaon
एलपीजी गैस रिफिलिंग के लिए ऑनलइन पेमेंट से उपभोक्ता परेशान

By

Published : Sep 17, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 7:33 AM IST

डोंगरगांव: नगर में गैस रिफिलिंग के भुगतान में नगद की मनाही और ऑनलाइन भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश की स्थिति है. वहीं समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है.

ABVP के पदाधिकारियों ने शिकायत पत्र में बताया कि उपभोक्ताओं को रिफिलिंग के दौरान ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करने को कहा जा रहा है. ऐसे में साधनविहीन और अशिक्षित उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है, जबकि ऑनलाइन भुगतान करने के लिए 20 से 30 रूपये का अतिरिक्त भार उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है. वहीं ऑनलाइन भुगतान के बजाए ऑफलाइन भुगतान किए जाने के मांग की है.

डोंगरगांव-छुरिया मार्ग जर्जर, शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

कैशलेश भुगतान हॉकर और उपभोक्ता दोनों के लिए है सुरक्षित

एचपी गैस एजेंसी के संचालक चिन्तामणी नेताम ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल के दौरान नगद लेन-देन में कोरोना संक्रमण का खतरा है. वहीं डिजिटल पेमेंट सभी के लिए सुरक्षित है. शासन-प्रशासन का मुख्य उद्देश्य कैशलेश व्यवहार को बढ़ाना है. नेताम ने बताया कि रिफिलिंग के लिए एक-एक उपभोक्ता एक से अधिक कार्ड लेकर एजेंसी में पहुंचते हैं. ऐसे में फर्जी उपभोक्ताओं की पहचान मुश्किल होती है, लेकिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में सभी उपभोक्ताओं की जानकारी और डिलीवरी रिपोर्ट मोबाईल के माध्यम से प्राप्त हो जाती है. इसलिए कोरोना काल में ऑफलाइन की मांग करना ठीक नहीं है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details