कोंडागांव: केंद्र सरकार के लाए गए कृषि कानून और संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने मशाल आक्रोश जुलूस निकाला. मशाल रैली कांग्रेस भवन से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई. जयस्तंभ चौक पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए तीनों कृषि कानून को वापस लेने और शीतकालीन सत्र को चालू करने की मांग की.
आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि
जुलूस में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिला युवा कांग्रेस कोंडागांव के कर्यकर्ताओं ने कहा कि कृषि कानून और संसद का शीतकालीन सत्र कोरोना का भय दिखाकर रद्द किया गया है. जिसके विरोध में मशाल आक्रोश जुलूस कांग्रेस भवन कोंडागांव से जय स्तम्भ चौक तक निकाली गई. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गांधी चौक में मशाल जुलूस को विराम देते हुए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में अबतक जान गंवाये किसानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी.