छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का मशाल जुलूस - नए कृषि कानूनों का विरोध

कोंडागांव में कृषि कानून और संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली है. शीतकालीन सत्र को शुरू करने की मांग की है.

Congress workers rally against central government
कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली

By

Published : Dec 31, 2020, 10:22 PM IST

कोंडागांव: केंद्र सरकार के लाए गए कृषि कानून और संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने मशाल आक्रोश जुलूस निकाला. मशाल रैली कांग्रेस भवन से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई. जयस्तंभ चौक पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए तीनों कृषि कानून को वापस लेने और शीतकालीन सत्र को चालू करने की मांग की.

कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली

आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि

जुलूस में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिला युवा कांग्रेस कोंडागांव के कर्यकर्ताओं ने कहा कि कृषि कानून और संसद का शीतकालीन सत्र कोरोना का भय दिखाकर रद्द किया गया है. जिसके विरोध में मशाल आक्रोश जुलूस कांग्रेस भवन कोंडागांव से जय स्तम्भ चौक तक निकाली गई. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गांधी चौक में मशाल जुलूस को विराम देते हुए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में अबतक जान गंवाये किसानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस का मशाल जुलूस

पढे़ं:कवर्धा: किसान आंदोलन के समर्थन में युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली

सवालों के डर से शीतकालीन सत्र रद्द

कोंडागांव जिला महामंत्री कांग्रेस गीतेश गांधी ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों को बिना पूछे पहले कृषि कानून को उनपर पर थोप दिया, फिर शीतकालीन सत्र भी कोरोना का भय दिखाते हुए रद्द कर दिया. क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार जानती है कि शीतकालीन सत्र चालू होने पर विपक्ष के द्वारा कृषि कानून के सवाल पूछे जाएंगे. जिसका जवाब केंद्र की मोदी सरकार के पास नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details