छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव : टोल वसूली के खिलाफ कांग्रेस दिया धरना, अधूरा सड़क निर्माण काम पूरा करने की मांग - मसोरा गांव

शहर में सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट के अधूरे निर्माण को पूरा करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने काम पूरा नहीं होने तक टोल वसूली न करने की मांग की है.

टोल वसूली के खिलाफ कांग्रेस दिया धरना

By

Published : Aug 22, 2019, 10:11 AM IST

कोंडागांव : मसोरा गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोल वसूली को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर टोल वसूली स्थगित करने की मांग की.

टोल वसूली के खिलाफ कांग्रेस दिया धरना, अधूरा सड़क निर्माण काम पूरा करने की मांग

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की मांग है कि, 'जब तक कोंडागांव शहर के अंदर नालियों, सड़कों, छोटे पुलों का निर्माण पूर्ण न कर लिया जाए. और शहर की स्ट्रीट लाइट चालू न हो जाए तब तक टोल वसूली न की जाए. साथ ही जिले के स्थानीय लोगों के पंजीकृत वाहनों को भी टोल से मुक्त किया जाए'.

दरअसल, बेडमा से लेकर दहिकोंगा तक का सड़क निर्माण पीआरए कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है. कांग्रेस ने इस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कई बार प्रदर्शन किया है.

पढ़ें :चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से भी कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं बेडमा से माकड़ी ढाबा तक की सड़क भी बदहाल है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ें :चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध

उग्र आंदोलन की चेतावनी

जिला कांग्रेस ने ज्ञापन के जरिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को चेतावनी भी दी है कि यदि समस्या का निराकरण जल्द नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details