छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: हार से बौखालाए कांग्रेसी, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां ! - नगरीय निकाय चुनाव

कोंडागांव के मतगणना केंद्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इससे गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया है.

Congress workers fight with BJP in kondagaon
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप

By

Published : Dec 24, 2019, 4:57 PM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मतगणना जारी है, लेकिन बीजेपी का आरोप है कि हार से बौखलाए कांग्रेसी कार्यकर्ता नतीजे का गुस्सा बीजेपी कार्यकर्ताओं पर निकाल रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट का आरोप लगाया है.

बीजेपी का आरोप है कि हार से बौखलाए कांग्रेसी परिणाम का गुस्सा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करके निकाल रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस पर चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती मारपीट की गई है. एक बीजेपी के कार्यकर्ता को बेल्ट से मारा गया है, जिससे उसके शरीर पर चोट के निशान बनें हैं. बता दें कि बीजेपी का आरोप है कि नगरीय निकाय चुनाव में परिणाम आने के बाद कांग्रेसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कांग्रेसी लाठियां बरसा रहे हैं. इससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details