केशकाल:कोरोना काल में एक तरफ, जहां सब्जी नहीं बिकने के कारण खेतों में ही फसलों को सूखते हुए किसान देख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को सब्जियों को महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है. इसे देखते हुए कांग्रेस सेवादल ने मंगलवार को सब्जी बैंक की शुरुआत की. विधायक संतराम नेताम ने सब्जी बैंक का उद्घाटन किया.
घर बैठे मिलेंगी ताजी सब्जियां
विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केशकाल नगरीय क्षेत्र में कांग्रेस सेवा दल ने केशकाल में सब्जी बैंक का शुभारंभ किया है. यह सब्जी बैंक स्थानीय किसानों से सब्जी लेकर खरीदी मूल्य पर ही लोगों को घर तक पहुंचाएगी. इससे किसानों की बर्बाद हो रही फसलें भी बचेंगी. जिससे किसानों को लाभ मिलेगा साथ ही लॉकडाउन की अवधि में लोगों को घर पर बैठे बैठे ताजी सब्जियां मिलेंगी.