छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल में कांग्रेस सेवादल ने शुरू किया सब्जी बैंक - केशकाल में कांग्रेस सेवादल ने शुरू किया सब्जी बैंक

कांग्रेस सेवादल ने मंगलवार को केशकाल में सब्जी बैंक खोला. केशकाल विधायक संतराम नेताम ने सब्जी बैंक का उद्घाटन किया. सेवादल उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता और मांग के अनुसार किसानों से खरीदे गए मूल्य पर ही सब्जी उपलब्ध कराएगी.

Congress Seva Dal started vegetable bank in keshkal
केशकाल में कांग्रेस सेवादल ने शुरू किया सब्जी बैंक

By

Published : May 4, 2021, 10:49 PM IST

केशकाल:कोरोना काल में एक तरफ, जहां सब्जी नहीं बिकने के कारण खेतों में ही फसलों को सूखते हुए किसान देख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को सब्जियों को महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है. इसे देखते हुए कांग्रेस सेवादल ने मंगलवार को सब्जी बैंक की शुरुआत की. विधायक संतराम नेताम ने सब्जी बैंक का उद्घाटन किया.

केशकाल में सब्जी बैंक शुरू

घर बैठे मिलेंगी ताजी सब्जियां
विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केशकाल नगरीय क्षेत्र में कांग्रेस सेवा दल ने केशकाल में सब्जी बैंक का शुभारंभ किया है. यह सब्जी बैंक स्थानीय किसानों से सब्जी लेकर खरीदी मूल्य पर ही लोगों को घर तक पहुंचाएगी. इससे किसानों की बर्बाद हो रही फसलें भी बचेंगी. जिससे किसानों को लाभ मिलेगा साथ ही लॉकडाउन की अवधि में लोगों को घर पर बैठे बैठे ताजी सब्जियां मिलेंगी.


कोंडागांव में कांग्रेस सेवादल ने शुरू किया प्रदेश का पहला सब्जी बैंक

इन नंबरों पर कर सकते हैं ऑर्डर
कांग्रेस सेवादल के सदस्य रंजीत गोटा ने बताया कि किसान भाइयों ने बहुत ही मेहनत से फसल उगाया है. अचानक लॉकडाउन होने से वो परेशान हो चुके हैं. इसलिए सभी ने यह प्रयास किया है कि किसान से सब्जियां लेकर खरीदी दर से भी कम मूल्य पर लोगों को घर-घर जाकर देंगे. जिससे लोगों को बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. होम आइसोलेशन में रहने वालों को भी सब्जी दी जाएगी. इच्छुक लोग सब्जियों के ऑर्डर-9301658532 और 8305785114 नंबर पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details