छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांसद मोहन मंडावी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, हाथरस वाले बयान पर जताया विरोध - हाथरस रेप केस

कोंडागांव में सांसद मोहन मंडावी के हाथरस मामले में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को रैली निकाली. इस दौरन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

protests against MP Mohan Mandavi in Kondagaon
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 13, 2020, 8:18 PM IST

कोंडागांव: जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन से बस स्टैंड तक रैली निकालकर कांकेर सांसद मोहन मंडावी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही रैली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

सांसद के बयान के खिलाफ प्रदर्शन

दरअसल हाथरस मामले में सांसद मोहन मंडावी की ओर से दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पिछले दिनों भाजपा ने शहर के जय स्तंभ चौक पर केशकाल में हुई रेप की घटना के विरोध में धरना का कार्यक्रम आयोजित किया था. जिस पर कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने बयान देते हुए हाथरस में हुई घटना को बनावटी बताया था. उन्होंने कहा था कि जब हाथरस के लोगों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया तो राहुल गांधी और कांग्रेस के लोग हाथरस में धरना प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं. सांसद के इस बयान के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया.

दुष्कर्म की घटनाओं पर राजनीति दुखद : सरोज पांडेय

कार्यकर्ताओं ने सांसद मोहन मंडावी पर साधा निशाना

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव मनीष श्रीवस्तव ने कहा कि एक ओर तो मोदी जी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के लोग बेटियों की मौत को वोट बैंक समझते हैं. क्या अब माननीय रमन सिंह , मोहन मंडावी से इस्तीफा मांगेंगे.

केशकाल में हुई थी घटना

कुछ दिनों पहले केशकाल में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. इसे लेकर लगातार नेताओं के बयान सामने आते रहे हैं. कई जगह प्रदर्शन भी हुए. इसी दौरान भाजपा ने भी कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने यूपी के हाथरस में हुई घटना को बनावटी बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details