कोंडागांव: दिल्ली के बॉर्डरों पर 3 महीनों से किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. किसानों की केंद्र सरकार से मांग है कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में और केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गई है. कांग्रेस किसानों की मांगों का समर्थन कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्देश दिए थे.
जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय से लेकर पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए कलेक्टर कार्यालय तक लगभग 6 किलोमीटर ट्रैक्टर रैली निकाली गई है. महाविद्यालय स्थित वीर शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ट्रैक्टर रैली शुरू की गई थी. आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आयोजित इस रैली में विभिन्न गावों के किसान भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. यहां भारी तादात में ट्रैक्टरों के साथ किसान मौजूद थे.
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेस ने निकाली रैली
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और कोंडागांव जिला के संगठन प्रभारी यशवर्धन राव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने की है. रैली कोंडागांव के विभिन्न मार्गों से होकर जिला कार्यालय पहुंची. डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.