कोंडागांव: 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले को एक साल पूरा हो गया. वो दिन था जब कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले से एक गाड़ी टकराई और भयंकर धमाके के बाद सड़क पर जवानों के क्षत-विक्षत शव नजर आने लगे थे. कश्मीर में जवानों पर हुआ ये हमला तीन दशकों में अब तक का सबसे बड़ा हमला था.
कोंडागांव: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि - Pulwama @ 1 year
14 फरवरी को पुलवामा आंतकी हमले को 1 साल पूरे हो गए, कश्मीर में जवानों पर हुआ ये तीन दशक का सबसे बड़ा हमला था.वहीं पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुरानी पुलिस लाइन में मौजूद शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी.
शहीदों को श्रद्धांजलि
इस आतंकी हमले के बाद देश में हर किसी की आंखें नम थीं तो दिलों में गुस्सा था. वही पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने कोंडागांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पुराने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पहुंचे. जहां नव निर्वाचित ज़िला पंचायत अध्यक्ष -उपाध्यक्ष समेत सभी कांग्रेस जनों ने एक साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.