कोंडागांव: केशकाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामस्वरूप जनपद पंचायत पद के लिए गुरुवार को हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न हुआ, जिसमें 20 साल बाद केशकाल जनपद पंचायत पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ही पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने बहुमत के आधार पर जीत दर्ज की. वहीं बडेराजपुर जनपद पंचायत पर भी कांग्रेस काबिज रही.
जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक के रूप में कांग्रेस के मनीष श्रीवास्तव व भाजपा की ओर से कोई पर्यवेक्षक उपस्थित नहीं थे. इस तरह कार्यालय जनपद पंचायत में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में तहसीलदार राकेश साहू व एसडीएम दीनदयाल मंडावी के सामने मतदान संपन्न हुआ, जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी महेंद्र नेताम कुल 17 जनपद सदस्यों में से 11 सदस्यों का मत प्राप्त कर विजयी हुए. वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी वीरेंद्र बघेल को मात्र 6 मत प्राप्त हुए. इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी गिरधारी सिन्हा भी कुल 17 जनपद सदस्यों में से 11 सदस्यों का मत प्राप्त कर विजयी हुए, जहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीरा ध्रुव को मात्र 6 मत ही प्राप्त हुए.
11 सदस्यों का मत प्राप्त कर विजयी हुई श्यामा साहू