कोंडागांव: पूरे देश में केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला किसान संघ, मजदूर संघ और विभिन्न संगठनों ने किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया. किसानों और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता और मजदूरों ने नेशनल हाईवे 30 पर चक्काजाम कर कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
नेशनल हाईवे में चक्काजाम होने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस बीच आपातकालीन सेवाएं और आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई. प्रदर्श न के दौरन धरना स्थल से एक एंबुलेंस गुजरी, जिसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रास्ता बनाकर वहां से निकाला.
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
किसान और विभिन्न संगठन सहित मजदूर लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. किसान नेता ने कहा कि उनकी मांग अगर नहीं मानी जाएंगी तो आंदोलन और उग्र होगा. किसानों ने करीब दो घंटे तक नेशनल हाईवे 30 को जाम किया. प्रशासनिक समझाईश के बाद चक्काजाम खत्म किया गया.