कोंडागांव :जिले में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. घटना 15 जनवरी की है. लेकिन पुलिस ने घटना का CCTV अभी जारी किया है. जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. थाना प्रभारी कोंडागांव भीमसेन यादव ने बताया कि घटना 15 जनवरी की दोपहर की है. बताया जा रहा है कि युवक ने बस के नीचे कूदकर खुदकुशी की है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद: CCTV में एक व्यक्ति कोंडागांव बस स्टैंड में टहलता हुआ दिख रहा है. इसके बाद एक बस अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए निकलती है.ये शख्स जो बस स्टैंड में टहल रहा होता है उस बस के ठीक बाजू में आ जाता है.जब बस का अगला हिस्सा निकलता है तो व्यक्ति उसके पिछले चक्के की तरफ सिर करके कूद जाता है. देखते ही बस के ड्राइवर साइड का हिस्सा व्यक्ति के ऊपर से गुजर जाता है. बस की रफ्तार धीमी होने से व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो जाता है. बस स्टैंड में खड़े लोगों ने तुरंत इस घटना के बाद उसे एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया.जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.