कोंडागांव:फरसगांव नगर के वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 2 (मस्जिद गली) को कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेशनुसार फरसगांव नगर पंचायत और पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों वार्डों को सील कर दिया है. इसके साथ ही मस्जिद गली सहित सभी आस-पास के मार्गों को सील करते हुए पहरा लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि नगर के मस्जिद गली में एक व्यक्ति की मौत जगदलपुर के MPM अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी और बुधवार को उसी अस्पताल में इलाज करा रही एक युवती कोरोना संक्रमित मिली है. इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने एहतियातन नगर के दोनों वार्डों एक और दो को सील कर दिया गया है.
फरसगांव के वार्ड नंबर एक और दो सील फरसगांव नगर में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान जगदलपुर के MPM अस्पताल में मौत हो गई है, जिसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. जिसके चलते उस वार्ड को सील कर दिया गया है और उसके परिजनों को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं मृतक के परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
पढ़ें- COVID-19: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 पार, 433 एक्टिव केसेज
MPM अस्पताल में हुई युवक की मौत
बता दें कि फरसगांव नगर के एक व्यक्ति को लगभग एक सप्ताह पहले जगदलपुर के MPM अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मंगलवार 1 मई को मौत हो गई. इसके बाद फरसगांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन उसके अस्पताल में इलाज करवाने के दौरान एक युवती जिसका उपचार भी MPM अस्पताल में चल रहा था, उसका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके आधार पर बुधवार को जगदलपुर के उस MPM अस्पताल सहित जगदलपुर के कुछ वार्ड को सील कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बुधवार जो कोरोना मरीज मिली है, उसका इलाज जगदलपुर के MPM अस्पताल में चल रहा था. उसी अस्पताल में फरसगांव के निवासी का भी इलाज चल रहा था, जिसकी एक दिन पहले मौत हो गई है.
माइक के जरिए से लोगों को किया जागरुक
फिलहाल नगर के एक और दोनों वार्डों को सील किया है और आस-पास के 100 मीटर के दायरे में आने वाली दुकानों को भी बंद करा दिया गया है. साथ नगर पंचायत के जरिए से माइक से उस वार्डों के लोगों को घर से न निकले के लिए मुनादी करवा दिया है. साथ ही उस वार्डों में सैनिटाइजर किया जा रहा है. जब तक इनकी जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक दोनों वार्डों के रास्ते को सील रखा जाएगा.