कोंडागांव :बस्तर और आदिवासियों के लिए सरकार ने कई तरह के फैसले किए हैं. देवगुड़ी, माता गुड़ी, पेन गुड़ी का निर्माण का काम सरकार ने कराया है. आदिवासी आस्था स्थलों का कायाकल्प भी सीएम भूपेश के शासन काल में हुआ हैं. आदिवासी नृत्य महोत्सव जिसमें राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय कलाकार पहुंचते हैं, उससे प्रदेश की अलग पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बनीं है.इसके साथ ही रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का सफल आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां रामायण पर इतना भव्य आयोजन हुआ और देश ही नहीं विदेश के कलाकार भी इसमें शामिल हुए.
Kondagaon News : कलार समाज के सम्मेलन में पहुंचे सीएम भूपेश ने गिनाईं उपलब्धियां - डडसेना कलार समाज
सीएम भूपेश बघेल कलार समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार के किए गए कामों को याद कराया. सीएम भूपेश ने जनता को बताया कि किस तरह से कांग्रेस शासन में प्रदेश की तस्वीर बदली है.
सीएम भूपेश ने गिनाई उपलब्धियां : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''आर्थिक क्षेत्र में हमने बड़े फैसले लिए. किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की, किसानों की ऋण माफी की. इस साल हम किसानों से 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे. लॉकडाउन की विपरीत परिस्थिति में भी हमने 17 रुपये किलो महुआ को 30 रुपये प्रति किलो में खरीदने का काम किया. वनांचल के लोगों को आर्थिक स्थिरता दी. कोदो-कुटकी-रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत हमने की है. इससे किसानों की आय में जबरदस्त वृद्धि हुई है. मक्का भी समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहा है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले यही हमारा इस प्रयास है. बेड़मा में 500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. उन्हें बड़े शहरों में काम मिला है. इस तरह हमारे युवा रोजगार पा रहे हैं.''
घोषणाओं की लगा दी झड़ी :सीएम भूपेश बघेल ने अपने दौरे में कई घोषणाएं की है. जिसमें शासकीय दण्डकारण्य महाविद्यालय केशकाल को पीजी कॉलेज का दर्जा दिये जाने की स्वीकृति, डडसेना कलार समाज के लिए केशकाल में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य की स्वीकृति जमीन उपलब्ध कराने दिए निर्देश, बहीगांव में पुलिस चौकी की स्थापना, ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में विश्रामगृह निर्माण की स्वीकृति, रामवन गमन पथ में शामिल प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल गोबरहिन (गढ़धनोरा) को विकसित करने की स्वीकृति, बेड़मा में सामुदायिक भवन की स्वीकृति, देवतरा, भर्रीपारा, बुडराडीही, पलोरा मार्ग का पुल-पुलियों सहित 7 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति, कोपरा भंवरडीह नदी में वृहद पुलिया निर्माण की स्वीकृति शामिल है.