कोंडागांव :छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दौरे पर निकलने से पहले सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की (Instructions to officers in review meeting ) है. इस बैठक में सीएम भूपेश ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं. जिसमें सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे के शिविर नियमित संचालित करने के लिए कहा गया है. सीएम भूपेश ने स्कूलों में बन रहे अस्थायी जाति प्रमाण पत्र की संख्या की जानकारी ली. राजस्व विभाग के अधिकारियों को अस्थायी जाति प्रमाण पत्रों को समयसीमा में स्थायी करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि ''आदिवासी इलाकों में मात्रात्मक त्रुटि से लाभ से वंचित हो रहे लोगों के लिए अंग्रेजी नाम को मानक मानकर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए.''
राशन कार्ड को लेकर सीएम भूपेश का निर्देश :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel ) ने अधिकारियों को राशन कार्ड बनने के बाद भी छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने और नए कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने नरवा, गुरवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत नालों को सही करने के साथ आवर्ति चराई योजना की मॉनटरिंग करने के भी निर्देश दिए हैं.