छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: सीएम भूपेश बघेल के केशकाल दौरे को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी - केशकाल में सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर लगभग 1 बजे कोंडागांव से निकलकर हेलीकॉप्टर से केशकाल के कोंगेरा गांव पहुंचेंगे. यहां वे ग्रामीणों को 278 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात देंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Preparation for bhupesh baghel visit
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी

By

Published : Jan 27, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 2:08 PM IST

कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास का आज तीसरा दिन है. आज वे कांकेर के लिए रवाना होंगे. इससे पहले वे कोंडागांव से केशकाल जाएंगे. यहां वे कोंगेरा गांव पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे.

सीएम भूपेश बघेल के केशकाल दौरे को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर लगभग 1 बजे कोंडागांव से निकलकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से कोंगेरा गांव पहुंचेंगे. जहां से वे कार से कोंगेरा के आदर्श गौठान के लिए रवाना होंगे. यहां वे गौठान का निरीक्षण करेंगे और स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम बघेल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. यहां वे करोड़ों रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे और आम जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कार्यक्रम स्थल की सजावट
सीएम के आगमन को लेकर की गई सजावट

पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर दौरे की खूबसूरत तस्वीरें

कार्यक्रम स्थल में बनाई गई भूपेश बघेल की रंगोली

करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कार्यक्रम स्थल को फूलों से सजवाया है. सभास्थल के सामने बघेल का विशालकाय छायाचित्र बनवाया गया है. साथ ही कार्यक्रम में सुरक्षा संबंधी इंतजामों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएम के आगमन को लेकर स्वसहायता समूह की महिलाओं और हमारे सभी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि सीएम भूपेश बघेल ग्राम कोंगेरा को 278 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात देंगे.

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम पर बनाई गई रंगोली
Last Updated : Jan 27, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details