कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर में हैं. बस्तर दौरे के दौरान सीएम बघेल कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. दौरे के दौरान प्रदेश के मुखिया का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. सीएम भूपेश बघेल को कैरम, बैडमिंटन, क्रिकेट समेत कई खेल खेलते देखा जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को कोंडागांव में बंधा तालाब का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गुपचुप (गोलगप्पे) का भी लुत्फ लिया.
बीते मंगलवार को देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव के बंधा तालाब चौपाटी का लोकार्पण करने पहुंचे थे. सीएम ने इस ऐतिहासिक तालाब के किनारे नवनिर्मित वीर गुंडाधुर, वीरांगना रानी दुर्गावती और जिले के सुविख्यात शिल्पज्ञ जयदेव बघेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस दौरान सीएम ने गुपचुप (गोलगप्पे) का आनंद लिया. गोलगप्पे खाकर सीएम बघेल ने कहा'वाह मजा आ गया'. सीएम बघेल के साथ पीसीसी चीफ और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, बस्तर सांसद दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा ने भी गोलगप्पे का आनंद उठाया. सीएम बघेल ने बंधा तालाब पर मौजूद लोगों और बच्चों के साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने नारियल पानी भी पिया.