केशकाल/कोण्डागांव: केशकाल के बोरगांव में जिला सहकारी बैंक के सामने ट्रैक्टर और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी और बाइक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. तभी दोनों के बीच सहकारी बैंक के सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार ज्ञानेंद्र सिंह वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.