छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकालः NH 30 पर बाइक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत, एक की मौत - केशकाल कोण्डागांव न्यूज

केशकाल के बोरगांव में सोमवार को टैक्टर और बाइक में भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक फरसगांव के रहने वाले थे. जो वर्तमान में केशकाल वन विभाग में पदस्थ थे.

Clash in Borgaon of Keshkal
केशकाल के बोरगांव में भिड़ंत

By

Published : Mar 3, 2020, 1:40 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 8:23 AM IST

केशकाल/कोण्डागांव: केशकाल के बोरगांव में जिला सहकारी बैंक के सामने ट्रैक्टर और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

टैक्टर और बाइक में भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी और बाइक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. तभी दोनों के बीच सहकारी बैंक के सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार ज्ञानेंद्र सिंह वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ट्रैक्टर चालक हिरासत में

वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर और बाइक को थाना लाया गया. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि बाइक चालक ज्ञानेंद्र सिंह वर्मा वन विभाग कार्यालय से अपने शासकीय निवास सुरडोंगर जा रहे थे. जो फरसगांव के निवासी थे और वर्तमान में वन विभाग केशकाल की स्थापना शाखा में पदस्थ था.

Last Updated : Mar 3, 2020, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details