छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन,कोरोना से बचाव की दी गई जानकारी

कोंडागांव में ITBP 41वीं वाहिनी बटालियन ने शुक्रवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों को दैनिक जरूरत की चीजें बांटी गई.

civic action program in kondagaon
सिविक एक्शन कार्यक्रम

By

Published : Oct 23, 2020, 10:33 PM IST

कोंडागांव: अति अतिसंवेदनशील क्षेत्र हड़ेली में ITBP 41वीं वाहिनी बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को मास्क बांटे गए साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है.

कोंडागांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन

हड़ेली कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश यादव ने बताया कि कमांडेंट पवन सिंह के निर्देशानुसार ग्रामीणों के साथ सामंजस्य स्थापित करने और ग्रमीणों से अच्छे संबंध बनाने के लिए समय-समय पर सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. जिसमें ITBP 41 बटालियन द्वारा ग्रामीणों को जरूरत की सामग्री वितरित की जाती है. कोरोना संक्रमण के कई कार्रयक्रम रद्द कर दिए गए थे, वहीं शुक्रवार को कमांडेंट पवन सिंह के मार्गदर्शन में कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए ग्रामीणों को सिविक एक्शन के तहत जरूरत की सामाग्री और दवाइयां उपलब्ध कराई गई.

पढ़ें:'नक्सलगढ़' की बेटियों ने जब थामी हॉकी स्टिक, दिग्गज रह गए दंग, मिला परमानेंट आईडी कार्ड

ग्रामीणों की मदद से बैकफुट पर नक्सली

सिविक एक्शन प्रोग्राम का मख्य उद्देशय ग्रामीणों को मेडिकल सुविधाएं देना, उनकी दैनिक जरूरत की चीजों को उन्हें उपलब्ध कराना, शिक्षित करना, उन्हें पोलिसिंग व्यवस्था, न्याय व्यवस्था के प्रति जागरूक कराना , खेलकूद के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए उनमें रुचि लाना जैसे कई प्रयास जवानों की ओर से किए जा रहे है. पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान और ग्रामीणों की मदद के कारण ही नक्सली बैकफुट पर हैं. जहां पहले नक्सलियों की जन अदालतें लगतीं थीं वहां आज साप्ताहिक बाजार लगता है. ग्रामीण बेखौफ होकर गांवों से जिला मुख्यालय तक आ जा रहे हैं.

ग्रामीणों को बांटे गए जरूरत के सामान

सुरेश यादव ने बताया कि सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को चप्पलें, मास्क, सैनिटाइजर, पेन, चॉकलेटस का वितरण करते हुए कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का पूरा पालन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details