कोंडागांव: नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना को सकार करते हुए मड़ानार के ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर किचन गार्डन का निर्माण किया है. इस गार्डन को स्कूली परिसर में तैयार किया गया है.
ग्रामीणों, शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर सामुदायिक सहभागिता की मिसाल पेश की है. शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में शिक्षकों के मार्गदर्शन में शाला प्रांगण की खाली पड़ी जमीन पर इको क्लब और किचन गार्डन का निर्माण किया गया. गांव के समुदाय की ओर से भूमि समतलीकरण और क्यारियां भी तैयार की गई है.
स्कूली बच्चों ने बनाया किचन गार्डन बाड़ी में सब्जियों का होगा उत्पादन
इसमें ग्राम के समुदाय की ओर से 2 घंटे सामूहिक श्रमदान कर निर्माण किया गया और इसमें सुपोषण के लिए लाल भाजी ,मेथी ,चौलाई, पालक भाजी, प्याज , टमाटर, धनिया की खेती की जाएगी.
बच्चों को मिली खेती की जानकारी
इस कार्य के साथ-साथ शाला में अध्ययनरत बच्चों को क्यारी निर्माण के तरीके बीज बोने की विधियां, सिंचाई के तरीके से अवगत भी कराया गया. सभी छात्रों ने क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने और प्लास्टिक का उपयोग न करने, पर्यावरण को हो रहे नुकसान से अवगत कराया. इसके अलावा ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण बनाने की शपथ ली. वर्तमान में इस विद्यालय के बच्चों ने मशरुम उत्पादन की प्रक्रिया को समझ कर विद्यालय में मशरूम उत्पादन के कार्य को सफल किया है.