कोंडागांव: मुख्य सचिव आरपी मंडल ने बस्तर संभाग के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों में मास्क के उपयोग को अनिवार्य कराने, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषण दूर करने, जिले में दस ट्राइबल हॉस्टल का विकास और एफआरए के तहत हितग्राहियों को 200 दिन का रोजगार देने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव मंडल ने शनिवार को कोंडागांव के जिला कार्यालय में बस्तर संभाग के सभी जिला कलेक्टर, वनमंडलाधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुवा, सचिव कृषि एम गीता, सचिव समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास आर प्रसन्ना, विशेष सचिव मो. कैसर हक, संचालक कृषि निलेश क्षीरसागर, संचालक उद्यानिकी माथेशरण, बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो, कलेक्टर कोंडागांव पुष्पेंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें-'पीएम में हिम्मत है तो एक राष्ट्र-एक बाजार के साथ एक दर लागू करें, कांग्रेस आंदोलन नहीं करेगी'
बैठक में मुख्य सचिव मण्डल ने उपरोक्त सभी जिलों में चल रहे शासकीय योजनाओं जैसे सुराजी योजना, मनरेगा, वनधन योजना, वनाधिकार पट्टे, वृक्षारोपण, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना सहित कोविड-19 के संक्रमण के बचाव की रणनीति के संबंध में दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी जिलों की प्रशासनिक टीम योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उत्साहवर्धक काम कर रही है. इसी का परिणाम है कि बस्तर जैसे वनांचल संभाग में बदलाव की एक सुखद बयार चल रही है.
आदिवासी जिलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन