छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh quota row : आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने घेरा - आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल

Chhattisgarh quota row छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने कोंडागांव में विधानसभास्तरीय दो दिवसीय बूथ प्रभारी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की है. इस दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आरक्षण संशोधन विधेयक पर एक बार फिर राज्यपाल को घेरा. मोहन मरकाम ने भाजपा पर राजभवन की आड़ में राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

PCC chief Mohan Markam surrounds Governor
आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल को मोहन मरकाम ने घेरा

By

Published : Jan 23, 2023, 6:19 PM IST

राज्यपाल को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने घेरा

कोंडागांव :पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आरक्षण संशोधन विधेयक पर एक बार फिर राज्यपाल अनुसूईया उइके को घेरा है. पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा कि '' राज्यपाल महोदया से हम बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता के हक और अधिकार के लिए आरक्षण विधेयक में हस्ताक्षर कर दें. क्योंकि उन्होंने स्वयं ही कहा था कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाइए. मैं 1 घंटे के अंदर उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दूंगी. जब कर्नाटक में हस्ताक्षर हो जाता है, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी हो जाता है तो आखिर छत्तीसगढ़ में ना होने का क्या कारण है.''

भाजपा पर साधा निशाना: पीसीसी चीफ मोहन मरकार ने भाजपा को भी घेरा. मोहन मरकाम ने कहा कि ''कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी राजभवन की आड़ में राजनीति कर रही है. छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है. छत्तीसगढ़ की जनता के हक और अधिकारों को मारने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा.''

2023 के चुनाव पर फोकस : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि ''2023 और 2024 में चुनाव की तैयारी की शुरुआत हम कोंडागांव से कर रहे हैं. 90 विधानसभाओं में बूथ प्रभारियों के प्रशिक्षण के माध्यम से हम कार्यकर्ताओं को हमारी पार्टी के इतिहास और हमारी सरकार के दिए गए योगदानों को बताएंगे ताकि वे जनता के बीच जाकर सरकार की बात और कांग्रेस की बात को दमदारी के साथ रख सकें. यही इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का उद्देश्य है.''

ये भी पढ़ें- डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार पर सीएम भूपेश का तंज

चुनाव में आईटी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका: मोहन मरकाम ने कहा कि ''आगामी चुनाव में आईटी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. हमारे विशेषज्ञ कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण देंगे. यह एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है. जिसमें 2 दिनों तक लगातार बूथ कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें अलग अलग विषय के विशेषज्ञ बूथ प्रभारियों को प्रशिक्षण देंगे. कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास, सोशल मीडिया का क्या रोल है, बीजेपी, आरएसएस और उसके संगठन क्या काम करते हैं, हमारी सरकार की क्या उपलब्धियां हैं, ऐसे अलग अलग विषयों पर हमारे विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details