कोंडागांव:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. बाजारों में सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए प्रशासन ने निर्णय लिया है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कलेक्टर ने एक ही जगह पर लगने वाले बाजारों को अलग-अलग जगह लगाने के लिए राजस्व और नगर पालिका टीम को निर्देशित किया है.
साप्ताहिक बाजार के जगह बदले अधिकारी पहुंचे मौके पर
साप्ताहिक बाजार में भीड़ कम करने के उद्देश्य से राजस्व विभाग और नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम सुबह बाजार स्थल पहुंची थी. तहसीलदार गौतम चंद पाटिल और सीएमओ सूरज सिदार ने सब्जी विक्रेताओं को समझाइश देकर आपस में दूरी बनाए रखने के लिए कहा है.
कोंडागांव में कोरोना संक्रमण कवर्धा में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया
मास्क नहीं तो सामान नहीं
बाजार में आए विक्रेताओं को 4 अलग-अलग स्थानों पर बाजार लगाने को कहा गया है. साथ ही नगर पालिका का अमला दिन भर स्थिति पर नज़र बनाये हुए है. यह भीड़ नियंत्रण करने की कोशिश की जा रहा है और मास्क ना पहनने वालों को सब्जी ना देने के लिए भी कहा जा रहा है.
बदला गया साप्ताहिक बाजार स्थल दुर्ग में पावर लिफ्टिंग के नेशनल कोच एस अनिलजीत की कोरोना से मौत
कोंडागांव में फैल रहा कोरोना
प्रशासन ने बाजार आने वाले लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी है. किसने मास्क पहना है किसने नहीं इसकी भी जांच की जा रही है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 295 हो चुकी है. जबकि 41 लोगों की अबतक जिले में कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.