कोंडागांव:अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर राम मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न धार्मिक संगठनों ने मंदिर में श्री राम भगवान की पूजा अर्चना की. जहां शासन-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. लोगों ने भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ अयोध्या में हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. इसके साथ ही पूरा प्रांगण जय श्री राम-जय श्री राम के नारे से गूंज उठा.
राम मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि इस दिन का वो 500 सालों से इंतजार कर रहे थे. अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर वे उत्साहित हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोंडागांव के राम मंदिर में आगे भी हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन सहित विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ इस मौके पर राम मंदिर से बाइक रैली निकाली, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए राम मंदिर प्रांगण पहुंची.
राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन