छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन: कोंडागांव में मनाया गया जश्न, धार्मिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन - Worship programs organized in temples of Kondagaon

अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ ही मंदिर की आधारशिला रखी गई. राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर कोंडागांव के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर जिले के कई जगहों और मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Celebration in Kondagaon on the occasion of ram temple foundation stone
कोंडागांव में मनाया गया जश्न

By

Published : Aug 5, 2020, 9:14 PM IST

कोंडागांव:अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर राम मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न धार्मिक संगठनों ने मंदिर में श्री राम भगवान की पूजा अर्चना की. जहां शासन-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. लोगों ने भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ अयोध्या में हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. इसके साथ ही पूरा प्रांगण जय श्री राम-जय श्री राम के नारे से गूंज उठा.

कोंडागांव में मनाया गया जश्न

राम मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि इस दिन का वो 500 सालों से इंतजार कर रहे थे. अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर वे उत्साहित हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोंडागांव के राम मंदिर में आगे भी हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन सहित विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ इस मौके पर राम मंदिर से बाइक रैली निकाली, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए राम मंदिर प्रांगण पहुंची.

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.

कोंडागांव में मनाया गया जश्न

पढ़ें:राम मंदिर भूमि पूजन : बलरामपुर में प्रज्वलित होंगे लाखों दीप

योगी आदित्यनाथ और प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ ही भूमिपूजन की शुरुआत की, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के साथ ही मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details