कोंडागांव:बीते कुछ दशकों में बाजार में केमिकल युक्त रंग का बाजार काफी बढ़ा है. केमिकल वाले रंगों से खराब हो रही स्किन के कारण लोग एक बार फिर प्राकृतिक रंगों की तरफ बढ़ने लगे हैं. जिले के वनांचल की महिलाएं हर्बल गुलाल तैयार कर रही हैं. स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने लोगों को प्राकृतिक रंग उपलब्ध कराने का बेड़ा उठाया है.
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम के गोद लिए गांव झाटीबन की शीतला स्व-सहायता समूह की महिलाएं इस होली को खास बनाने में जुटी हैं. ये महिलाएं इस होली पर इको फ्रेंडली गुलाल तैयार कर रही हैं. जिले के फरसगांव ब्लॉक से 10 किलोमीटर की दूरी पर झाटीबन गांव है. यहां की महिलाओं ने अबतक ढाई क्विंटल से भी ज्यादा गुलाल का निर्माण कर लिया है. जिसे बाजार में बेचा जा रहा है.
गुलाल बनाने की विधि
ये महिलाएं अपने आसपास घने जंगलों में पलाश फूल, चुकंदर, सिंदूर, हल्दी, मेहंदी, लाल भाजी, धवई फूल, पालक और गुड़हल पत्ती, कत्था जैसे प्राकृतिक चीजों को एकत्रित कर उसे छांटने के बाद मिक्सी में पिसती हैं. इसके बाद इसे अरारोट के साथ एक अनुमानित मात्रा में मिक्स करते हुए फूल पत्तियों से बनाए गए पेस्ट में मिलाती हैं. रात भर सूखाने के बाद अगले दिन फिर से मिक्सी में पीसकर उसे छानकर सुखाती हैं और फिर यह गुलाल होली खेलने के लिए तैयार हो जाती है.
हर्बल गुलाल बनाने के लिए प्रयोग में आने वाली चीजें
- मक्के का स्टार्च या अरारोट का पाउडर
- चुकंदर- गुलाबी रंग
- पलाश फुल- हल्का संतरा रंग
- सिंदूर- गहरा संतरा सिंदूरी रंग
- हल्दी- पीला
- मेहंदी- संतरा रंग या अन्य रंग संयोजन
- लाल भाजी- गुलाबी लाल
- धवई फुल- गाजरी लाल
- पालक और गुड़हल पत्ती- हरा रंग
- कत्था- भूरा रंग