कोंडागांवःफरसगांव नगर के कोर्रा प्लाट के पास चलती कार (moving car fire) में अचानक आग लग गई. कार में सवार दंपति और उनके बच्चे बाल-बाल बच गए. अचानक हुई इस घटना के महज 15 मिनट बाद ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
जानकारी लगते ही तत्काल नगर पंचायत की टीम और फरसगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पानी टैंकर के माध्यम से आग को बुझाया. लेकिन तबतक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.
AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से SBI दफ्तर में लगी भीषण आग
चंद मिनटों में लगी आग
कांकेर निवासी विजय जैन अपनी कार से पत्नी और बच्चे के साथ 10 जून को कांकेर से अपने ससुराल फरसगांव ब्लॉक के ग्राम फुपगांव जा रहे थे. इसी बीच अचानक फरसगांव नगर के कोर्रा प्लाट के पास पहुंचते ही कार के इंजन से धुंआ निकलना शुरू हुआ, और देखते ही देखते कार में आग लग गई. वक्त रहते विजय जैन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कार से सुरक्षित निकलकर बाहर आ गए, और कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. समय रहते कार सवार ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. कार में परिवार की मौत हो सकती थी. एक साथ पूरा परिवार मौत के मुंह में समा जाता. गनीमत रही की सही समय पर परिवार कार से बाहर आ गया. नहीं तो एक साथ कई जिंदगियां आग में राख हो जाती