छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में सीएएफ जवान ने खुद को मारी गोली - जवान ने खुद को मारी गोली

Jawan Attempts Suicide कोंडागांव में सीएएफ जवान ने गोलमारी कर खुदकुशी की कोशिश की. जवान की हालत गंभीर है.

jawan attempts suicide
कोंडगांव खुदकुशी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 11:21 AM IST

Updated : Jan 4, 2024, 1:07 PM IST

कोंडगांव में जवान ने खुद को गोली मारी

कोंडागांव: कोंडागांव जिले के कुदुर कैम्प में पदस्थ जवान ने खुदकुशी की कोशिश की. जवान ने खुद को गोली मार ली. गंभीर घायल जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है.

5वीं बटालियन एफ कंपनी में पदस्थ सीएएफ जवान कोंडागांव के कुदुर कैंप में पदस्थ है. गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे से 8 बजे के लगभग अचानक कैंप में गोली की आवाज सुनाई दिया. साथी जवानों ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तो सभी बैरक की तरफ पहुंचे. जहां जवान वीरेंद्र चिंदा खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. दूसरे जवानों ने तुरंत उसे उठाया और जिला अस्पताल लेकर गए.

जवान वीरेंद्र चिंदा कोंडागांव के संवेदनशील क्षेत्र में पदस्थ है. सुबह दूसरे जवान को इश्यू की गई राइफल से खुद को गोली मार ली. जवान को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है- सतीश भार्गव, ASP नक्सल ऑपरेशन

कौन है जवान:वीरेंद्र चिंदा की उम्र 55 साल है. जो धमतरी के सिहावा का रहने वाला है. जवान ने खुदकुशी की कोशिश क्यों की, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

घटना के बाद कोंडागांव एसपी के अलावा पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई है. घटनास्थल पर जांच की जा रही है. कोंडागाव एसपी ने बताया कि जवान ने अपने पेट में गोली मारी है. इलाज किया जा रहा है. बेहतर उपचार के लिये रायपुर रेफर किया जा सकता है. मामले की जांच की जा रही है.

ग्रीटिंग कार्ड के लिए नाबालिग ने की खुदकुशी, नए साल में परिवार को मिला दर्द
बिलासपुर में पत्नी और 3 बच्चों की हत्या, घर में पहले मनाया नए साल का जश्न फिर दिया वारदात को अंजाम
रायपुर क्राइम ग्राफ 2023: बलात्कार के मामलों में आई कमी, जानिए लूट और हत्या का आंकड़ा
Last Updated : Jan 4, 2024, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details