छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांवः भाजयुमो का निगम आयुक्त पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप, सौंपा ज्ञापन - kondagaon news

कोंडागांव भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

BJYM submitted memorandum for governor
राज्यपाल के नाम ज्ञापन

By

Published : May 24, 2020, 11:56 AM IST

Updated : May 24, 2020, 2:44 PM IST

कोंडागांव: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से रायगढ़ भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष के खिलाफ निगम आयुक्त द्वारा किये गए एफआईआर और द्वेषपूर्ण कार्रवाई की जानकारी दी गई है. जिलाध्यक्ष ने इस मामले पर फौरन संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कोरोना काल में समाज का प्रत्येक वर्ग आर्थिक, सामाजिक और कई तरह की परेशानी का सामना कर रहा है. इस दौरान कई सामाजिक संस्थान और युवा आगे आकर लोगों की सहायता कर रहे हैं.

पढ़ेंः-कोयला मजदूर यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम कार्मिक महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सूरज शर्मा कोरोना संकट से जुड़े जनहित के मुद्दों और सब्जी विक्रेताओं की मांग के लिए ज्ञापन सौंपने निगम गए थे. इस दौरान निगम आयुक्त ने सूरज पर धारा 144 के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई. इसके खिलाफ कोंडागांव भाजयुमो के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ेंः-ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बने कोरोना योद्धा, घर-घर पहुंचा रहे स्वास्थ्य सुविधा

प्रदेश भर से भाजयुमो के द्वारा सौंपा जा रहा है ज्ञापन

कोंडागांव भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने आरोप लगाया है कि जिम्मेदार पद पर आसीन निगम आयुक्त ने कांग्रेसी मानसिकता के कारण सूरज के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की है. इसके खिलाफ प्रदेश भर के भाजयुमो के सदस्यों की ओर से ज्ञापन सौंपा जा रहा है और उचित कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details