कोंडागांव: नगरीय निकाय चुनाव के तहत महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से कराए जाने के निर्णय पर बीजेपी ने बुधवार को प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने चौपाटी मैदान में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अलग से नहीं होगा बल्कि पार्षद दल ही महापौर और अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इसके लिए जो लोग महापौर की दावेदारी कर रहे हैं, उन्हें पहले पार्षद का चुनाव लड़ना पड़ेगा और जीतने के बाद जिसको पार्षद दल अपना नेता चुनेंगे, वहीं महापौर और अध्यक्ष होगा.