कोंडागांवः जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP worker) ने कांग्रेस सरकार (Congress government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता जनता से फीडबैक लेते हुए राज्य सरकार की विफलताओं को गिना रहे हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ढाई साल पूरा होने वाला है. बावजूद इसके प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र (Manifesto) में किए वादों को अबतक पूरा नहीं कर पाई है. उनका कहना है कि घोषणा के अनुरूप न तो धरातल पर कोई कार्य किया जा रहा है और ना ही जनता से किए वादे पूरे किए जा रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ चलाएंगे हल्ला बोल अभियान
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा (BJP District President Dipesh Arora) ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में सभी 10 मंडल के शक्ति केंद्र स्तर पर जनता से संपर्क किया जाएगा. कार्यकर्ता (worker) प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता को गिनाते जनसंपर्क कार्यक्रम चलाएंगे. इसी क्रम में मंगलवार को कोंडागांव शहर मंडल के शक्तिकेंद्र रोजगारीपारा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अभियान के माध्यम से शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनता से जुड़े सवालों को उठाने की बात की. इस दौरान मातृशक्ति, युवाओं, अन्नदाताओं के सवालों को प्रमुखता से उठाया जा रहा है.
टूलकिट पर घमासान: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के सामने दिया धरना