कोंडागांव: छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेतृत्व में सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में बीजेपी ने जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया. किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर बीजेपी ने प्रोटेस्ट किया. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. आंदोलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी और बीजेपी जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा शामिल हुए. भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
पढ़ें: महासमुंद: बीजेपी ने भूपेश सरकार के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोड़ा की अध्यक्षता में 10 मंडलों से हजारों की संख्या में किसान और कार्यकर्ता उपस्थित हुए. भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. जिलेभर में बीजेपी ने नारेबाजी कर रैली निकाली. किसान और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर गिरफ्तारी दी.
पढ़ें: गरियाबंद: बीजेपी ने धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
बीजेपी ने की मांग
- सरकार बारदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करे
- किसानों को धान का प्रति क्विंटल 2500 रुपये की राशि
- पिछला बकाए की राशि जारी करे
- 300 प्रति क्विंटल की दर से 2 साल का बोनस
- आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को 25 लाख की अनुग्रह राशि