छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी: सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी BJP: लता उसेंडी - प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी

छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेतृत्व में सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में बीजेपी ने जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया. आंदोलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी और बीजेपी जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा शामिल हुए. लता उसेंडी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी.

bjp-protested-against-government-on-issue-of-paddy-purchase-in-kondagaon
सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में धरना प्रदर्शन

By

Published : Jan 23, 2021, 5:06 AM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेतृत्व में सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में बीजेपी ने जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया. किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर बीजेपी ने प्रोटेस्ट किया. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. आंदोलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी और बीजेपी जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा शामिल हुए. भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में धरना प्रदर्शन

पढ़ें: महासमुंद: बीजेपी ने भूपेश सरकार के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोड़ा की अध्यक्षता में 10 मंडलों से हजारों की संख्या में किसान और कार्यकर्ता उपस्थित हुए. भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. जिलेभर में बीजेपी ने नारेबाजी कर रैली निकाली. किसान और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर गिरफ्तारी दी.

बीजेपी ने नारेबाजी कर रैली निकाली

पढ़ें: गरियाबंद: बीजेपी ने धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बीजेपी ने की मांग

  • सरकार बारदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करे
  • किसानों को धान का प्रति क्विंटल 2500 रुपये की राशि
  • पिछला बकाए की राशि जारी करे
  • 300 प्रति क्विंटल की दर से 2 साल का बोनस
  • आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को 25 लाख की अनुग्रह राशि
    बीजेपी ने निकाली रैली

बीजेपी ने कहा कि सरकार अत्याचार और अन्याय का पर्याय बन चुकी है. कांग्रेस हाथ में गंगाजल लेकर लोक लुभावन वादे कर सत्ता में आई है. कांग्रेस अपने वादों से मुकर गई है. किसानों की बेहतरी का वादा कर सत्ता में आई है. कांग्रेस अब किसानों को ही प्रताड़ित करने पर आमादा है.

कोंडागांव में बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन

भूपेश बघेल की सरकार कई साल पीछे धकेल दी

जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शिल्पी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के लोगों की खुशहाली का सपना देखा था. वह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में देशभर में पहचान बना. भूपेश बघेल की सरकार आने के बाद हम फिर से कई साल पीछे धकेल दिए गए हैं. प्रदेश में अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अराजकता अपने चरम पर है.

सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से किसानों, मजदूरों और गरीबों के हित में चिंता की है. इन के हित के लिए बीजेपी सदा साथ रहेगी. प्रदेश सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details