कोंडागांव:केशकाल विधानसभा क्षेत्र में हुए गैंगरेप और आत्महत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी ने दुष्कर्म मामले को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया.
कोंडागांव जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक पर शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, कांकेर सांसद मोहन मंडावी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय प्रदर्शन किया. महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटना होना बेहद शर्मनाक है. भारतीय जनता पार्टी इसके घटना के विरोध में आंदोलन कर न्याय की मांग करती है.
विपक्ष का सरकार पर आरोप
प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि ये सब प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गलतियां हैं. जिसके चलते ऐसे अपराधों में इजाफा हो रहा है. कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा के साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी भी दे, इसके साथ ही जिस पुलिस कर्मी को सस्पेंड किया गया है, उसे टर्मिनेट किया जाए. इसके अलावा सांसद ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए इस घटना को अंजमा देने वाले हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन
7 लोगों ने किया दुष्कर्म
केशकाल विधानसभा क्षेत्र में दो महीने पहले 7 लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, लेकिन वारदात के 2 महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया था. इसके विरोध विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर बना हुआ है.