छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: भाजपा महिला मोर्चा का फूटा गुस्सा, CM और किरणमयी नायक का दहन किया पुतला - पूर्व मंत्री लता उसेंडी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और किरणमयी नायक के बयान को लेकर महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. सीएम बघेल ने सांसद सरोज पांडेय को लेकर एक बयान दिया था. जबकि किरणमयी नायक ने भी लड़कियों से दुष्कर्म मामले में बयान दिया था. अब पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने सीएम बघेल और किरणमयी नायक पर जमकर बरसी हैं.

bjp-mahila-morcha-burnt-effigy-of-chief-minister-and-kiranmayi-nayak-in-kondagaon
भाजपा महिला मोर्चा का फूटा गुस्सा

By

Published : Dec 14, 2020, 1:57 AM IST

कोंडागांव: जिला मुख्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का पुतला दहन किया. सुआ नृत्य पर सरोज पांडेय और महिलाओं पर किए गए बयान को लेकर बीजेपी ने नाराजगी जताई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपा महिला मोर्चा का फूटा गुस्सा

पढ़ें:'जब सरोज पांडे, रमन सिंह और धरमलाल कौशिक कमर मटका रहे थे, तब क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था'

पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि सुआ नृत्य को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. किरणमयी नायक के महिला आयोग जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन होने के बावजूद गैर जिम्मेदाराना बयान दे रही हैं. उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. महिलाओं, सांस्कृतिक-धार्मिक मान्यताओं और धरोहरों का अपमान कांग्रेस पार्टी कर रही है.

CM और किरणमयी नायक का दहन किया पुतला

पढ़ें: 'पहले लिव इन रिलेशन, फिर रेप केस दर्ज कराती हैं लड़कियां' किरणमयी नायक के बयान पर बवाल, विपक्ष का तीखा हमला

किरणमयी नायक ने बेटियों का अपमान किया

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और किरणमयी नायक का पुतला दहन किया. लता उसेंडी ने मुख्यमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कोरिया जिले में प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कमर मटकाने जैसी स्तरहीन भाषा का प्रयोग किया. इसके अलावा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बेटियों का अपमान किया है.

विरोध प्रदर्शन में कई नेता और महिलाएं मौजूद रहीं

विरोध प्रदर्श के दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा सहित इना श्रीवास्तव, वर्षा यादव, हेमकुवर पटेल, लक्ष्मी ध्रुव, केशर देहारी, मोहितेश्वरी पटेल, सोनामनी नायक, मनोज जैन, जैनेन्द्र ठाकुर, जस्केतू उसेंडी, महेंद्र पारख, बंटी नाग, विकास दुआ, रौनक दीवान और अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details