कोंडागांव: बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना की है. जिलाध्यक्ष ने राजधानी में हुई चाकूबाजी की घटना में मृत कोंडागांव निवासी इरशाद अहमद (चाऊस) के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सरकार से आरोपी को जल्द पकड़कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.
दीपेश अरोरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में आए दिन लूटपाट, अपहरण, हत्याकांड, बलात्कार जैसे अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है. इन घटनाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार में न तो संवेदनाएं हैं और न ही अपराधों में लगाम लगाने की गंभीरता.
कोंडागांव का रहने वाला था मृतक
दीपेश अरोरा ने बताया कि सोमवार को कोंडागांव के युवा व्यापारी इरशाद अहमद (चाउस) की हत्या रायपुर के जयस्तम्भ चौक जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई. जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. आरोपियों में न तो पुलिस प्रशासन को लेकर डर है न ही सरकार ऐसे में कोई सख्त कदम उठा रही है, जिससे ऐसे अपराध में कमी आ सके.