कोंडागांव: नगरीय निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं, जिसके तहत गुरुवार को कोंडागांव नगर पालिका के भाजपा पार्षद उम्मीदवारों ने पूर्व मंत्री लता उसेंडी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से रैली निकाली.
कोंडागांव नगर पालिका के बीजेपी उम्मीदवारों ने भरा नामांकन - कलेक्ट्रेट
कोंडागांव नगर पालिका के भाजपा के पार्षद उम्मीदवारों ने पूर्व मंत्री लता उसेंडी के साथ गुरुवार को बीजेपी कार्यालय से रैली निकाली. रैली जयस्तंभ चौक और गांधी वार्ड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पर सभी पार्षद उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शीतला मंदिर, राम मंदिर पहुंची, जहां पर सभी प्रत्याशियों ने शीतला माता मंदिर में मां शीतला और राम मंदिर में भगवान राम से आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद यह रैली जयस्तंभ चौक और गांधी वार्ड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पर सभी पार्षद उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.