छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव थाने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी, जानिए पूरा मामला - लता उसेंडी

BJP candidate Lata Usendi in Kondagaon कोंडागांव में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में नोंकझोंक देखने को मिल रही है. इस बीच शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने कोंडागांव थाना पहुंची.

BJP candidate Lata Usendi in Kondagaon
थाने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 8:47 AM IST

थाने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी

कोंडागांव: बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी शुक्रवार को थाने पहुंची. दरअसल, क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस कर्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का आरोप बीजेपी लगा रही है. यही कारण है कि कोंडागाव थाने में लता उसेंडी एफआईआर दर्ज कराने पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस पर चुनाव से पहले मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगाया.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के कोंडागांव थाना क्षेत्र का है. यहां चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में अलग-अलग पार्टियों में आपस में नोकझोंक देखने को मिल रही है. भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी का आरोप है कि, "हमारे एक वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश पांडे की ओर से क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया जा रहा था. उस दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने 65 साल के जगदीश पांडे पर हमला कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की. क्षेत्र में कांग्रेस अपनी हार की बौखलाहट को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर कर रही है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने फरसगांव क्षेत्र में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. कांग्रेसी फिर से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर चुनाव प्रचार को डिस्टर्ब करना चाहते हैं."

चंद्रपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर हमला, प्रधानमंत्री ने बनाए काले कानून , दोस्तों के हवाले कर दी देश की संपत्ति
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी पर मस्कुलर नेशनलिज्म बढ़ाने का लगाया आरोप, बघेल सरकार में नक्सलवाद घटने का किया दावा
कांकेर में SVEEP टीम ने आमंत्रण टोली यात्रा निकाल कर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

बता दें कि 7 नवंबर मंगलवार को प्रदेश में पहले चरण का मतदान है. इसे लेकर लगातार राजनेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसके साथ बीजेपी और कांग्रेस हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेरने का प्रयास कर रही है. इस कड़ी में कोंडागांव में बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी शुक्रवार को कोंडागांव थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची. वहीं, इस पूरे मामले में अब तक कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Last Updated : Nov 4, 2023, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details