कोंडागांवः केशकाल नगर पंचायत के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भंगाराम चौक के पास सोमवार की शाम हाईवा और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हाईवा की चपेट में आकर बाइक सवार आशीष गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में केशकाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
मृतक आशीष गुप्ता कवर्धा के रहने वाले थे, जो पिछले 11 साल से केशकाल विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में सहायक चिकित्सक के पद पर पदस्थ थे. आशीष गुप्ता अपने व्यवहार के चलते इलाके में मशहूर थे. उनकी मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पूरे शहर में शोक का माहौल है.
घर वापसी के समय हुआ हादसा
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव से मिली जानकारी के अनुसार, आशीष गुप्ता इरागांव से ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर बजारपारा की ओर आ रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ने भंगाराम चौक के पास बाइक सवार आशीष गुप्ता को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बिलासपुरः सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
चालक के खिलाफ कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से किनारे हटवाकर आवागमन बहाल किया गया. साथ ही हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए केशकाल अस्पताल भेज दिया गया है.